Tirath Singh Rawat Raise Question : गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने लोकसभा की कार्यवाही के दौरान केंद्रीय विद्यालय के कर्मचारियों की पोस्टिंग पर सवाल उठाया। तीरथ सिंह रावत ने सदन में मंत्री से सवाल पूछते हुए कहा कि कब तक स्थायी प्रधानाचार्य सभी विद्यालयों में आएंगे। तो वहीं मंत्री ने भी तीरथ के सवाल का जवाब दिया।
Tirath Singh Rawat Raise Question : सदन में सवाल जवाब
सदन में तीरथ सिंह रावत ने सवाल उठाते हुए कहा कि केवी का विस्तार तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन पिछले कई वर्षों से स्कूलों में ये देखने को मिल रहा है कि अस्थायी प्रधानाचार्य और शिक्षकों का अभाव होने से बोर्ड की शिक्षा प्रभावित हुई है। उन्होंने पुछा कि कब तक स्थायी प्रधानाचार्य सभी विद्यालयों में आ जाएंगे और शिक्षक नियुक्त होएंगे। उधर रावत के सवाल पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जवाब दिया।
Tirath Singh Rawat Raise Question
अन्नपूर्णा देवी का कहना है कि नियुक्तियां एक सतत पत्र प्रकिया है और 2018 तक नियुक्तियां हुई लेकिन कोविड के चलते नियुक्तियां नहीं हो पाई। उन्होंने कहा कि वैकेंसी निकाली गई है और जल्द ही वैकेंसी भी पूरी हो जाएगी।
ये भी पढ़ें : देशभर में कांग्रेस करेगी हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत, 26 जनवरी से होगा यात्रा का आगाज