Teacher Assaulting Student In Kotdwar : उत्तराखंड के पौड़ी से एक हैवानियत का मामला सामने आ रहा है। जहां कोटद्वार पौखाल में एक टीचर ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। वही वीडियो वायरल होने के बाद मामले में अपर जिला शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए है।
Teacher Assaulting Student In Kotdwar : जांच बैठाई
पौड़ी के कोटद्वार में एक टीचर ने छात्रा को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। बताया जा रहा है कि यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के पोखाल क्षेत्र में स्थित श्री गुरु राम राय इंटरमीडिएट कॉलेज में टीचर ने छात्रा के साथ मारपीट की। कॉलेज में बीते दिनों राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर चलाया जा रहा था जिसमें दसवीं की छात्रा को भोजन करने के बाद बर्तन स्वच्छ बनाने की जिम्मेदारी दी गई थी।
Teacher Assaulting Student In Kotdwar : लेकिन उस दिन विद्यालय में पानी की किल्लत होने के चलते छात्रा बर्तन साफ नहीं कर पाई लेकिन जब टीचर को यह जानकारी लगी तो अध्यापिका ने छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। उधर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अपर जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दुगड्डा को जांच के आदेश दिए है।
ये भी पढ़ें : सड़क पर गिरा निर्माणाधीन मेट्रो का पिलर, हादसे में दो की मौत