Tantrik Man Arrested In Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां तंत्र विघा सिख रहे युवक ने अपने गुरु की हत्या कर दी । आरोपी युवक का मानना था कि अगर वो अपने गुरु का खून पियेगा तो उसे काले जादू की सारी विघा मिल जाएगी।
Tantrik Man Arrested In Chhattisgarh :
Tantrik Man Arrested In Chhattisgarh : जला हुआ मिला शव
धमतरी जिले में एक युवक पर तांत्रिक विघा का इस कदर बुखार चढ़ा कि उसने अपने ही गुरू को मौत के घाट उतार दिया। तात्रिक विघा सिख रहे एक युवक ने तात्रिक सिद्धियां पाने के लिए अपने गुरु की हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक धमतरी जिले में रहने वाला 25 वर्षया रौनक सिंह छाबड़ा कुछ समय से अपने गुरू बसंत साहु(50) से तांत्रिक विघा सिख रहा था। आरोपी का मानना था कि गुरू की हत्या कर खून पीने के बाद उसको सारी तांत्रिक विघा मिल जाएगी। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ने काले जादू का अभ्यास कर रहे गुरू पर घातक हमला कर मार दिया फिर उनका खून पीकर शव में आग लगा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस को मृतक गुरू का शव आधी जली अवस्था में मिला। जिसके बाद कार्रवाई करते हुए हत्या के आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
यह भी पढ़े : उर्जा सप्ताह में पीएम मोदी का कर्नाटक दौरा , कई देशों के उर्जा मंत्री लेंगे हिस्सा