Suspicious Boat Found On Harihareshwar Coast : महाराष्ट्र के हरिहरेश्वर तट पर संदिग्ध नाव मिलने से हड़कंप मच गया है। संदिग्ध नाव मिलने के बाद जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। खबरें है कि नाव पर एके 47, कारतूस और विस्फोट रखा हुआ था। उधर पुलिस अब नाव को जब्त करते हुए जानकारी जुटा रही है।
Suspicious Boat Found On Harihareshwar Coast : रायगढ़ से मिली दो बोट
जानकारी के मुताबिक पुलिस को रायगढ़ से कुल दो बोट मिली है। पहली श्रीवर्धन तहसील के हरिहरेश्वर बीच पर जबकि दूसरी भरण खोल के किनारे पर मिली है। हरिहरेश्वर बीच पर मिली बोट में 3 एके 47 मिली है तो वहीं दूसरी बोट में लाइफ जैकेट और कुछ डॉक्यूमेंट मिले है जिसके बाद जिले में प्रशासन ने अलर्ट जारी कर दिया है। हैरानी की बात ये है कि दोनों नावों पर कोई शख्स मौजूद नहीं था ऐसे में दो नाव मिलने की घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट घोषित किया गया है।
माना जा रहा है कि आतंकी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए समंदर के रास्ते इन हथियारों को रायगढ़ लेकर आए। बताया जा रहा है कि इस मामले की जांच एटीएस की टीम कर सकती है। सूत्रों का कहना है कि नाव ऑस्ट्रेलियन है जिसमें पर कुछ लोग सवार थे। लेकिन इन लोगों ने कोस्ट गार्ड को हरिहरेश्वर तट पर आने की भी सूचना नहीं दी।
ये भी पढ़ें : उधमसिंह नगर में आपत्तिजनक वीडियो वायरल का मामला, पुलिसकर्मी हुआ निलंबित