Students Angry Due To School Closing Order : जोशीमठ के राजीव गांधी अभिनय विद्यालय से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां स्कूल बंद किए जाने के फरमान से आक्रोशित छात्रों ने एसडीएम दफ्तर में धरना देते हुए क्लास लगा दी और अपनी पढ़ाई शुरू की।
Students Angry Due To School Closing Order : क्या है पूरा मामला
Students Angry Due To School Closing Order : जिन बच्चों को क्लास रूम में अपनी पढ़ाई करनी चाहिए आज उनके हालात ये हो गए है कि उनको सड़कों पर आकर आंदोलन और दफ्तरों में प्रदर्शन करना पड़ रहा है। दरअसल जोशीमठ राजीव गांधी अभिनय विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने अपने विद्यालय को राजकीय इंटर कॉलेज जोशीमठ में विलय किए जाने के विरोध में एसडीएम कार्यालय में धरना देते हुए दफ्तर परिसर में ही अपनी पढ़ाई शुरू कर दी। बता दें कि 2 दर्जन से अधिक जोशीमठ राजीव गांधी अभिनय विद्यालय के छात्र एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने कार्यालय परिसर में ही अपनी पढ़ाई शुरू कर दी। छात्रों की इस मासूमियत को देखकर और उनकी मांग सुनकर जोशीमठ एसडीएम कुमकुम जोशी ने अपने कार्यालय के बाहर ही इन बच्चों को पढ़ाना शुरू कर दिया।
2015 में खुले थे स्कूल
Students Angry Due To School Closing Order : 2015 में तत्कालीन सरकार द्वारा उत्तराखंड में चार राजीव गांधी अभिनय विद्यालय खोले गए थे जिसमें से दो कुमाऊं मंडल में और दो गढ़वाल मंडल में खोले गए थे। ऐसे में अब लगभग 7 साल बाद इन स्कूलों को बंद किया जा रहा है और स्कूल का विलय राजकीय इंटर कॉलेज में किया जा रहा है। जिसको लेकर जोशीमठ और आदर्श-अटल में अपने स्कूल के विलय का विरोध स्थानीय छात्र कर रहे हैं। छात्रों का साफ तौर पर कहना है कि वह किसी भी हाल में अपने विद्यालय से इंटर कॉलेज या किसी अन्य स्कूल में नहीं जाएंगे। वहीं क्षेत्रिय एसडीएम कुमकुम जोशी का कहना है कि बच्चों ने अपना ज्ञापन दिया है जो शासन को भेज दिया गया। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो इस के लिए प्रशासन भी चिंतित है।
ये भी पढ़ें : चारधाम यात्रा में ठगों के हौसले हुए बुलंद, जमकर हो रही होटल में ओवर रेटिंग