Strict Law To Stop Conversion : जबरन धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया है। सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में जबरन धर्मांतरण एक बड़ी समस्या है। उन्होंने कहा कि देवभूमि में धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार सख्त कानून लाएगी।
Strict Law To Stop Conversion : सख्त कानून लाएगी सरकार
देश के साथ साथ उत्तराखंड में भी धर्मांतरण का मुद्दा गरमाने लगा है। ऐसे में जबरन धर्मांतरण को लेकर धामी सरकार सख्त कानून लाने का मन बना चुकी है। सीएम धामी का कहना है कि प्रदेश में धर्मांतरण रोकने के लिए सरकार ने सख्त कानून लाने का फैसला लिया किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले उत्तराखंड की जनता के सामने बात रखी थी कि राज्य के अंदर सभी के लिए समान नागरिक संहिता लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि सत्ता में आने के बाद सरकार ने सबसे पहले समान नागरिक संहिता के लिए समिति का गठन किया जो सभी वर्गों से सुझाव लेकर प्रस्ताव तैयार कर रही है।
बता दें कि बीते दिनों हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने उत्तराखंड धर्म स्वतंत्रता (संशोधन) विधेयक को मंजूरी दी है। इस विधेयक में जबरन धर्मांतरण के लिए 10 साल तक सजा का प्रावधान किया गया है। इतना ही नहीं अब कोई भी व्यक्ति जबरन धर्मांतरण की शिकायत दर्ज कर सकता है।
ये भी पढ़ें : कुंभ मेला कोविड जांच फर्जीवाड़े में निलंबित दो अधिकारी को मिली राहत, शासन ने बहाली के आदेश किए जारी