Steel Factories Sealed In Kotdwar : कोटद्वार में मानकों के विपरीत संचालित हो रही दो स्टील फैक्ट्रियों पर जिलाधिकारी पौड़ी ने एक्शन लिया है। पौड़ी डीएम ने फैक्ट्रियों के खिलाफ लगातार प्रदूषण फैलाने की मिल रही शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए सील करने के निर्देश दिए है।
Steel Factories Sealed In Kotdwar : औचक निरीक्षण
जिलाधिकारी पौड़ी ने सिड़कुल में फैक्ट्रियों के खिलाफ लगातार प्रदूषण फैलाने की मिल रही शिकायतों के बाद औचक निरीक्षण किया। इस दौरान डीएम आशीष चौहान ने पर्यावरण प्रदूषण के मानकों को पूरा नहीं करने पर दो स्टील फैक्ट्री को सील कर दिया है। बता दे कि जशोधरपुर में सिडकुल वर्तमान 17 इकाई संचालित हो रही है। स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद जिलाधिकारी पौड़ी ने उत्तराखंड प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की टीम से जांच करवाई और इस जांच में 6 स्टील इकाइयों द्वारा मांगों को पूरा नहीं करने की रिपोर्ट डीएम पौड़ी को सौंपी गई।
Steel Factories Sealed In Kotdwar : जिसके बाद डीएम ने फैक्ट्रियों को 30 दिसंबर 2022 का समय देते हुए पर्यावरण प्रदूषण के मानकों को पूरा करने की चेतावनी दी थी लेकिन इसके बाद भी फैक्ट्रियों की मनमानी देखने को मिली और मानकों को पूरा न करते हुए फैक्ट्री संचालित की गई। ऐसे में देर रात जिलाधिकारी पौड़ी ने कार्रवाई करते हुए 2 स्टील फैक्ट्रियों को सील कर दिया है। उप जिला अधिकारी का कहना है कि बिना मानकों के फैक्ट्री संचालित होने पर अन्य के खिलाफ भी वैधानिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : दिल्ली के होटल में लगी आग, मौके पर दमकल की 6 गाड़ी