Stay In Government Offices : पौड़ी जिले के सरकारी दफ्तरों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों के शाम ढलने के बाद भी अनावश्यक तौर पर अपने दफ्तरों में बेवजह जमे रहने पर अब जिलाधिकारी ने रोक लगा डाली है। लगातार कर्मचारियों द्वारा सरकारी कार्यालय को माहौल ख़राब किया जा रहा है जिसका संज्ञान लेते हुए अब डीएम ने कड़े शब्दों में माहौल ख़राब करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है।
Stay In Government Offices :
सरकारी दफतरों का हो रहा है माहौल ख़राब :
दरअसल स्थानीय जनता ने पौड़ी विधायक राजकुमार पोरी से शिकायत की है कि जिले के कई सरकारी दफ्तरों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों ऑफ डयूटी होने के बाद अपने कार्यालय में जमे रहकर बंद दरवाजों के भीतर जमकर शराब का सेवन अपने सहायोगियों और बाहरी व्यक्तियों के साथ कर रहे हैं। जिससे दफतरों की मर्यादा को ताक पर रखकर सरकारी दफ्तरों का माहौल खराब किया जा रहा है।
Stay In Government Offices : ऐसे में विधायक ने जिलाधिकारी को उक्त शिकायतों का संज्ञाने लेने के निर्देश दिए थे जिस पर जिलाधिकारी ने सभी सरकारी कार्यालयों को निर्देश जारी किए हैं कि शाम 5 बजे के बाद ऑफ डयूटी होने पर सरकारी कर्मचारी अब बेवजह सरकारी दफ्तरों में नहीं ठहरेंगे। उन्होंने कहा कि मिली शिकायतों पर अब जिला प्रशासन नज़र बनाएगा। वहीं दिए गए निर्देशों का उलंघन हुआ तो कर्मचारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार का एक गांव ऐसा भी, जहां गंदगी में शव यात्रा निकाल रहे है मजबूर ग्रामीण