Speaker’s Resignation In Bihar : बिहार में सीएम नीतीश कुमार को विधानसभा में आज नीतीश सरकार का आज फ्लोर टेस्ट है। लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया।
Speaker’s Resignation In Bihar :
विधानसभा सदन में कार्यवाही शुरू होते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मौजूद थे। लेकिन विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने भाषण देेने के बाद अपना इस्तीफा दे दिया। बता दें कि सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का ऐलान किया गया था। इसके बाद उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव के चलते जवाब देना उनकी नैतिक जिम्मेदारी है और नए अध्यक्ष के लिए शुभकामनांए देते हुए इस्तीॅा दिया और सदन से चले गये।
Speaker’s Resignation In Bihar : वहीं नीतीश सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले सीबीआई ने आरजेडी के नेताओं के ठिकानों पर छापे मारने शुरू कर दिए हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ ही 3 आरजेडी नेताओं के ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी करी। वहीं गुरुग्राम में तेजस्वी यादव के मॉल पर भी छापेमारी की गई। अभी तक पटना कटिहार और मधुबनी के 25 जगहों पर छापेमारी की जा चुकी है।
ये भी पढ़ें : सेना की भर्ती के लिए युवाओं को प्रमाणपत्र बनवाना हुआ मुश्किल