Secretariat Guard Recruitment Paper Leak : UKSSSC की साल 2020 में हुई सचिवालय गार्ड भर्ती परीक्षा में पेपर लीक की पुष्टि हुई है। उत्तराखंड एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने बयान देते हुए कहा है कि परीक्षार्थियों को 10-10 लाख रूपये में प्रश्न पत्र बेचा गया और सभी 6 आरोपी स्नातक स्तर की भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में भी नामित है। उधर एसटीएफ ने प्राथमिक जांच के बाद रायपुर थाने में सभी 6 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Secretariat Guard Recruitment Paper Leak : कंप्यूटर ऑपरेटर ने बेचा पेपर
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा के जांच के दौरान सचिवालय गार्ड भर्ती परीक्षा में भी धांधली की शिकायत मिली थी और जांच में सामने आया कि परीक्षा से पहले ही इसका पेपर भी लखनऊ स्थित आयोग की आउटसोर्स प्रिंटिंग प्रेस में काम करने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर ने पेपर को एक पेन ड्राइव में दूसरे आरोपी को दे दिया था।
जिसके बाद ये पेपर चंपावत के पाटी, सेरा निवासी पीआरडी कर्मचारी मनोज जोशी को दे दिया गया। उसके बाद ये पेपर सितारगंज न्यायालय के कनिष्ठ सहायक मनोज जोशी के पास गया। इतना ही नहीं इसके बाद पेपर बिजनौर के चांदपुर बास्टा, सादीपुर निवासी कुलवीर सिंह और टिहरी के दीपक चौहान को दिया गया। बताया जा रहा है कि सभी आरोपियों ने पेपर अभ्यर्थियों को 10-10 लाख रूपए में बेचा था।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने एम्स में पीआईसीयू का किया शुभारंभ, मरीजों का भी जाना हालचाल