Sameer Mahaseth Ed Raid : आयकर विभाग ने बिहार में करप्शन पर बड़ा एक्शन लिया है। आयकर विभाग ने पटना में बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास और दफ्तर समेत कई ठिकानों पर छापेमारी की है।
Sameer Mahaseth Ed Raid : राजनीति में सक्रिय महासेठ
पटना में आयकर विभाग की उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के ठिकानों पर रेड पड़ने से हड़कंप मच गया है। करप्शन को लेकर आयकर विभाग की 25 सदस्यीय टीम ने नीतीश सरकार में उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ के आवास और दफ्तर पर रेड डाली है। बता दें कि आरजेडी कोटे से महागठबंधन सरकार में शामिल समीर महासेठ मधुबनी से दूसरी बार विधायक बने है जबकि इससे पहले भी समीर बिहार सरकार में मंत्री रह चुके है।
समीर कुमार महासेठ 1977 से राजनीति में सक्रिय है। वह 2003 से 2009 तक बिहार विधानसभा परिषद के सदस्य भी रहे है। महासेठ 2008 में बाल श्रमिक आयोग के सदस्य रहे जिसके बाद वह 2013 में सोशल ओलम्पिक बिहार के अध्यक्ष रहे।
ये भी पढ़ें : राजस्थान में अचानक मौसम ने बदली करवट, इस शहर में एक ही रात में गिरा 7.5 डिग्री पारा