Saints On Dhirendra Shastri : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र अभियान पर महामंडलेश्वर उमाकांतानंद महाराज का बयान सामने आया है। महामंडलेश्वर उमाकांतानंद महाराज का कहना है कि भारत पहले से ही हिंदू राष्ट्र है केवल जरूरत है तो हिंदुओं को जगाने की ना ही हिंदू राष्ट्र बनाने की।
Saints On Dhirendra Shastri : नहीं है हिंदू राष्ट्र बनाने की जरूरत
धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों कथाओं का आयोजन चल रहा है। ऐसे में शाश्वतम आश्रम में श्रीराम कथा का शुभारंभ करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी उमाकांतानंद महाराज ने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर को नसीहत दी है। महामंडलेश्वर उमाकांतानंद महाराज का कहना है कि कागजों में हिंदू राष्ट्र बनाने से कुछ नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि धीरेंद्र शास्त्री से उन्हें अति स्नेह है लेकिन उन्हें अपनी इस मुहिम में बदलाव की आवश्यकता है क्योंकि जिस तरह से हिंदू वेस्टर्न संस्कृति की ओर आकर्षित हो रहा है ऐसे में हिंदुओं को जागरूक करने की अति आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें : ट्रेन की पटरी पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, क्षेत्र में सनसनी