RSS Office Bearers Got Jobs : उत्तराखंड में UKSSSC के बीच विधानसभा में मनचाही नियुक्तियों को लेकर भी सियासत तेज हो चली है। आलम ये है कि अब इस मामले में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भी घेरे में आ गया है। विधानसभा में मिली नियुक्तियों में कई ऐसे नाम है जो संघ से जुड़े है और उन्हें बिना प्रतियोगी परीक्षा के विधानसभा में नौकरी दी गई है।
RSS Office Bearers Got Jobs : आरएसएस के करीबी कई नाम
जानकारी के मुताबिक विधानसभा में हुई 72 भर्तियों में कई ऐसे चेहरे है जो आरएसएस के पदाधिकारियों के करीबी रहे है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आरएसएस के प्रांत प्रचारक युद्धवीर का है उनके भांजे दीपक यादव को नियुक्ति देने की बात कही गई है। इतना ही नहीं संघ के विभाग प्रचारक भगवती प्रसाद के भाई बद्री प्रसाद को भी नौकरी मिली है।
RSS Office Bearers Got Jobs : इसके साथ ही संघ के सह प्रांत प्रचारक देवेंद्र की बहन को भी नौकरी मिली है और प्रांत प्रचारक के ड्राइवर रहे विजय सुंद्रियाल की भी आसानी से नौकरी लग गई है। इतना ही नहीं संघ के महानगर सह कार्यवाह सत्येंद्र पवार तो खुद ही नौकरी पर लग गए है। इसके अलावा विधानसभा में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के भाई की बेटी छाया कोश्यारी की नौकरी लगी है।
ये भी पढ़ें : पूर्व सीएम त्रिवेंद्र ने सीएम धामी से किया अनुरोध, कहा-मेहनत से पास होने वालों को दिलाया जाए न्याय