Roadways Bus Stand Mangalore : उत्तराखंड प्रवेश द्वार पर बना रोड़वेज बस स्टैंड अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। रोजाना हजारों की संख्या में यात्री अन्य राज्यों के आवागमन के लिए इसी रोड़वेज बस स्टेंड पर वाहनों के इंतजार में खड़े रहते है।
नेशनल हाईवे फॉर लाइन बनने के बाद यात्रियों की भीड़ में भी इजाफा हुआ है और बाईपास बनने से अधिकतर यात्री दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश समेत दूरदराज शहरों तक सफर करने के लिए यात्री बस स्टेंड पर आते है लेकिन मंगलौर बस स्टैंड पर यात्रियों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता है।
Roadways Bus Stand Mangalore :
मूलभूत सुविधाओं से वंचित स्टैंड :
भीषण गर्मी के चलते यात्रियों को घंटो धूप में ही खड़े होकर बसों का इंतजार करना पड़ रहा है। यात्रियों के लिए बैठने की सीटे तक उपलब्ध नहीं है। शुद्ध पेयजल भी यात्रियों को लिए नहीं है। मंगलौर रोड़वेज बस स्टैंड पर बना भवन भी जर्जर हालत में है विद्युत सप्लाई भी बाधित है। महिला यात्रियों के लिए भी कोई सुविधा नज़र नहीं आ रही है
Roadways Bus Stand Mangalore :
जबकि चारधाम यात्रा के दौरान भी यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था और अब कावड़ यात्रा शुरू होने के चंद दिन बाकी है उसके बाद भी मंगलौर रोडवेज बस स्टैंड की सुध लेने वाला कोई नहीं है। बस स्टैंड पर बना शौचालय तक खराब है और बस स्टैंड पर गंदगी के अंबार लगा हुआ है
Roadways Bus Stand Mangalore : जबकि कई बार स्थानीय लोगों से लेकर रोड़वेज बस स्टैंड पर तैनात कर्मचारियों ने भी कई बार उच्च अधिकारियों से बस स्टैंड की हालत सुधारे जाने की शिकायत कर चुके है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मूक दर्शक बने हुए है। जबकि प्रदेश सरकार रोडवेज बस स्टैंड की काया पलट करने के लिए करोड़ों रूपए खर्च कर रही है। तो वहीं मंगलौर रोड़वेज बस स्टैंड पर विभागीय अधिकारियों की लापरवाही सरकार की योजनाओं को पलीता लगती नज़र आ रही है।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार आने वाले यात्रियों के लिए जरूरी ख़बर, आज से 3 दिन के लिए बंद रहेगा मां मनसा देवी रोपवे