Riya Kumari Murder Case : झारखंड की यूट्यूबर रिया कुमारी हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस ने रिया कुमारी मर्डर केस की मिस्ट्री को सुलझाते हुए पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि यूट्यूबर के पति प्रकाश कुमार ने कथित रूप से रिया की हत्या की और रॉबरी की घटना बताकर बार-बार पुलिस को गुमराह किया।
Riya Kumari Murder Case : परिजनों का आरोप
पुलिस ने यूट्यूबर रिया कुमारी मर्डर केस की गुत्थी को सुलझाते हुए रिया के पति प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि रिया का पति पुलिस के सामने लगातार अपने बयान बदल रहा था और पुलिस को शक होने पर मर्डर मिस्ट्री सुलझाने में मदद मिली। वहीं बुधवार को रिया कुमारी के माता-पिता ने पुलिस को आरोपी प्रकाश के बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि वह अक्सर रिया कुमारी को परेशान करता था और उसके साथ मारपीट भी करता था।
इतना ही नहीं उसने को जान से मारने की धमकी दी थी जिसके बाद पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी प्रकाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने डकैती की साजिश कर पुलिस को गुमराह करने का काम किया। हावड़ा में लूटपाट के दौरान यूट्यूबर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
ये भी पढ़ें : यूपी पुलिस का कारनामा देख डीआईजी हुए लोटपोट, दरोगा ने राइफल की नली में डाली गोली