Rigging Of Dealers In Ration Distribution : जहां एक ओर केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर खाद्य आपूर्ति की सरकारी दुकानों पर बायोमैट्रिक मशीन के द्वारा राशन देने का आदेश इसलिए जारी किया गया है कोई भी राशन डीलर राशन देते समय किसी तरह से भी राशन की चोरी न कर सकें लेकिन राशन डीलर है जो की सुधरने का नाम ही नहीं ले रहे है।
Rigging Of Dealers In Ration Distribution :
लहबोली में डीलरों की मनमानी :
मंगलौर के नारसन ब्लॉक के लहबोली में राशन डीलरों के द्वारा राशन सही ढंग से न देने और राशन कम देने की शिकायत मिल रही थी जिसकी सूचना खाद्य आपूर्ति विभाग के बड़े अधिकारियों को गाव वालों ने कई बार की लेकिन अभी तक सुधार नहीं हो पाया। वहीं गांव वालों ने कहा कि राशन डीलर हर महीने राशन कम दे रहा है। गांव के सैकड़ों गरीब परिवारों का बड़े स्तर शोषण हो रहा है।
Rigging Of Dealers In Ration Distribution : राशन डीलर से पूछने पर इतना ही राशन आया है कहकर गांव वालों को भगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि राशन की दुकान गांव लहबोली के रहने वाले किसी एक व्यक्ति को मिलनी चाहिए जिसे राशन सही ढंग से मिल सकें।
ये भी पढ़ें : पार्किंग में खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ का मामला, अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज