Republic Day Tableau : आज 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के मौके पर कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन हुआ। जहाँ विभिन्न राज्यों की झाकियाँ देखने को मिली। परेड का यह शानदार नज़ारा दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना जिसे देखने के लिए लोग दूर — दराज़ से आए।
Republic Day Tableau : देश मना रहा हैं 74वाँ गणतंत्र दिवस
आज भारत 74वाँ गणतंत्र दिवस मना रहा है। 26 जनवरी को भारत देश का संविधान लागू हुआ था और देश एक संविधान व लोकतांत्रिक राष्ट्र बन गया और तभी से ही हर प्रतिवर्ष इस दिन को गणतंत्र दिवस के रुप में मनाया जाता है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के तिरंगा फहराने के बाद कर्तव्य पथ पर परेड का आयोजन शुरु हुआ । आपको बता दें कि आज के इस दिव्य समारोह में मिस्त्र के राष्ट्रपति अब्लेद फतह अल — सीसी मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए हैं ।
आकर्षण का केंद्र :
पूरे देश में जहाँ गणतंत्र दिवस की धूम देखने को मिल रही है तो वहीं दिल्ली के कर्तव्य पथ में भारत के सांस्कृतिक , आर्थिक और सामाजिक प्रगति को दिखाने के लिए 23 झाकियों ने हिस्सा लिया । आज के इस ऐतिहासिक मौके पर पूरे देश का नज़ारा बेहद ही भव्य दिखाई दे रहा है । कर्तव्य पथ पर हिस्सा लेने वाली झाकियां जो देश का सौंर्दय चित्रण कर रहीं हैं ,इस जश्न का नज़ारा वाकई खास है।
Republic Day Tableau :
* गणतंत्र दिवस की के इस अवसर में त्रिपुरा की झाँकी में ‘महिलाओं की सक्रिय भागीदारी के साथ पर्यटन और जैविक खेती’ पर आधारित रही । साथ ही झाँकी में महामुनि बुद्ध मंदिर को भी दर्शाया गया है ।
Republic Day Tableau
*गुजरात की झाँकी ‘स्वच्छ हरित उर्जा कौशल गुजरात’ पर आधारित थी। साथ ही यह झाँकी उर्जा के नवीनिकरण स्त्रोतों को दर्शाती है।
*तो वहीं अगर बात हमारी देवभूमि उत्तराखंड की कि जाए तो झाँकी में कॉर्बेट नेशनल पार्क और अलमोड़ा के जागेश्वर धाम के साथ पहाड़ी नृत्य छोलिया को दशार्या गया है।
*दक्षिण राज्य की अगर बात कों तो अरुणाचल प्रदेश की झाँकी में कई जनजातियों के साथ विभिन्न संस्कृतियों को दिखाया गया है। जहाँ झाँकी में मकर सक्रांति के दौरान किसानों के त्योहार ‘प्रभला तीर्थम’ को दर्शाया गया है।
*झारखंड का झाँकी में देवघर के बाबा वैघनाथ धाम को दिखाया गया । साथ ही बिरसा मुंडा को भी दर्शाया गया है।
Republic Day Tableau :
*तो वहीं केरल की झाँकी में ‘नारी शक्ति और महिला सशक्तिकरण की लोक परंपराओं को दर्शाया गया है। झाँकी में नारी शक्ति पुरुस्कार से सम्मानित कात्र्यायनी अम्मा को चित्रित किया गया ।
*कर्नाटक की झाँकी में राज्य की 3 महिलाओं की उपलब्धि हासिल करने वाली असाधारण उपलब्धियों को दर्शाया गया है ।
Republic Day Tableau :
*हरियाणा की झाँकी में भगवत गीता पर आधारित डिज़ाइन को दशार्या गया । झाँकी में भगवान श्री कष्ण को अर्जुन के सारथी के रुप में दिखाया गया । साथ ही ट्रेलर के किनारों पर बने पैटर्न महाभारत के दृश्यों को दिखाते हैं ।
यह भी पढ़ें : रामदेव बाबा का बयान, पाकिस्तान के होंगे 4 टुकड़े