Received Threatening Letter : रूड़की रेलवे स्टेशन अधीक्षक को धमकी भरा लेटर मिलने का मामला सामने आया है। इस पत्र में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी समेत हरिद्वार के कई मंदिरों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है।
वहीं अज्ञात पत्र मिलने से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि ये उक्त पत्र पोस्ट द्वारा रेलवे स्टेशन अधीक्षक कार्यालय को भेजा गया है जो की 8 मई को रात को प्राप्त हुआ। उधर पुलिस और इंटेलिजेंस एजेंसी इस पत्र की जांच पड़ताल में जुट गई है। साथ ही पुलिस पहले मिले इस तरह के धमकी भरे लेटर की हैंडराइटिंग का मिलान भी कर रही है।
Received Threatening Letter :
पहले भी मिल चुकी है धमकी :
जानकारी के मुताबिक रूड़की रेलवे स्टेशन के अधीक्षक को धमकी भरा लेटर मिलने का ये नया मामला नहीं है। बता दें कि 8 साल में सात बार रूड़की रेलवे स्टेशन को धमकी भरे पत्र आ चुके हैं। जिस व्यक्ति द्वारा ये पत्र भेजे जाते है वह हर बार अपने आप को जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर बताता है।
Received Threatening Letter : इस नए पत्र में भी शख़्स ने खुद को आतंकी संगठन जैश ए मोहम्मद का एरिया कमांडर सलीम अंसारी बताया है और हरिद्वार के कई मंदिरों समेत मुख्यमंत्री उत्तराखंड को बम से उड़ाने की धमकी दी है। वहीं पत्र मिलने से मचे हड़कंप के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ाते हुए चेकिंग शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें : इस मछली का डांस देख आप भी हो जाएंगे हैरान, अंग्रेजी डांस स्टाइल में करती है स्टेप्स