Rain Alert For Uttarakhand : मौसम विभाग ने उत्तराखंड में कई जगह सोमवार को आंधी चलने और बारिश की चेतावनी जारी क़ी है। मौसम विभाग ने हरिद्वार, यूएसनगर, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिलों में गर्जना के साथ बिजली चमकने, 80 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से आंधी चलने और तेज बौछारों का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
Rain Alert For Uttarakhand
Rain Alert For Uttarakhand : मौसम विभाग ने येलो अलर्ट किया जारी
सड़ी गर्मी के बीच अब उत्तराखंड के लिए मौसम विभाग ने राहत भरी ख़बर सुनाई है। दरहसल मौसम विभाग ने प्रदेश के लिए आॅरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक नैनीताल, पौड़ी, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर जिलों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश की आशंका है, इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में विपारजॉय तूफान के असर के चलते मौसम में यह बदलाव देखने को मिलेगा। 19 से 22 जून तक मौसम बिगड़ा रहेगा। ऐसे में मौसम के बिगड़ने की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी से एहतियात बरतने की अपील की है।
ये भी पढ़ें : केदारनाथ धाम के गर्भग्रह में स्थित शिव लिंग पर नोट उड़ा रही महिला का वीडियो वायरल, मंदिर समिति ने दिए जांच के आदेश