Railway Tightens Who Travel without Tickets : ट्रेन में बिना टिकट सफर करने वालों पर रेलवे ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रेलवे ने लगातार मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए लक्सर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे ने अनाधिकृत रूप से यात्रा कर रहे यात्रियों से ₹1,56,300 का जुर्माना वसूला।
Railway Tightens Who Travel without Tickets :
लगातार मिल रही थी शिकायतें :
लक्सर रेलवे स्टेशन पर बिना टिकट के यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है जिसका संज्ञान लेते हुए रेलवे विभाग द्वारा चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान रेलवे ने 384 यात्रियों से ₹1,56,300 का जुर्माना वसूला। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने कहा कि अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों की लगातार शिकायतें मिल रही थी
Railway Tightens Who Travel without Tickets : और साथ ही यात्रियों की भीड़ के कारण ट्रेन में सफर कर रही महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिकायत का संज्ञान लेकर रेलवे के अधिकारियों की टीम बनाई गई जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें : नैनीताल में बारिश ने खोली प्रशासन की पोल, मलबा आने से 4 घंटे बंद रहा हाईवे