Raids On Illegal Saw Machines : जसपुर क्षेत्र को लकड़ी व्यापार के नाम से जाना जाता है लेकिन लकड़ी मंडी में कई आरा मशीनें ऐसी भी है जो अवैध तरीके से चलाई जा रही है
जिस पर डीएफफो तराई पश्चिम वन प्रभाग के नेतृत्व में वन विभाग की टीम द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए छापेमारी की गई और अवैध आरा मशीनों पर कार्यवाही की गई साथ ही आरा मशीनों पर लगी मोटर आरा ब्लेट और अन्य मशीनों को विभाग द्वारा जब्त किया गया।
Raids On Illegal Saw Machines :
दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई-डीएफफो :
डीएफफो तराई पश्चिम वन प्रभाग के नेतृत्व में वन विभाग की टीम ने जसपुर क्षेत्र की लकड़ी मंडी में अवैध आरा मशीनों पर छापेमारी की। इस दौरान डीएफफो तराई कुंदन सिंह ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से मुखबिरों द्वारा अवैध आरा मशीन चलने की सूचना मिल रही थी जिस पर आज तराई पश्चिम वन विभाग की टीम द्वारा तीन आरा मशीनों पर छापेमारी की गई है।
Raids On Illegal Saw Machines : इन तीनों जगहों पर अवैध रूप से आरा मशीनें चल रही थी। उन्होंने कहा कि छापेमारी में जितने भी टूल्स और मशीनें है उन्हें सीज कर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है और आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।
ये भी पढ़ें : सीएम धामी ने की हर घर तिरंगा रैली में शिरकत, प्रदेशवासियों से की ये अपील