Raid Of Excise Department : केरल में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां कासरगोड में आबकारी विभाग ने छापेमारी करते हुए भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए हैं। आबकारी विभाग में एक व्यक्ति के घर छापा मारते हुए 2150 डेटोनेटर और 13 पेटी जिलेटिन बरामद किए है।
Raid Of Excise Department : ड्रग्स की खुफिया सूचना
कासरगोड में आबकारी विभाग ने एक घर में ड्रग्स की खुफिया सूचना पर व्यक्ति के घर पर छापा मारा है। आबकारी विभाग ने घर से 2150 डेटोनेटर और 13 पेटी जिलेटिन की छड़े जब्त की है। जांच एजेंसी ने केट्टुमकल के रहने वाले आरोपी मुस्तफा को गिरफ्तार कर लिया है। एजेंसी ने आरोपी को डस्टर कार में विस्फोटक रखने और खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
पुलिस का कहना है कि ड्रग्स खरीद के संबंध में गुप्त सूचना के अनुसार आबकारी टीम ने सुबह 3:00 बजे छापेमारी शुरू की और छापेमारी में विभाग को भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद हुए है।
ये भी पढ़ें : बाघिन के शिकार करने के मामले में शासन का एक्शन, बिठाई जांच