Policy Regarding Encroachment : उत्तराखंड सरकार प्रदेश में सरकारी भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर गंभीर हो गई है। राज्य सरकार 1 सप्ताह में सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने व कब्जा ना हो इसे लेकर नई नीति घोषित करेगी। अतिक्रमण रोकने के लिए क्षेत्र अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की जाएगी लेकिन बावजूद भी जमीन पर कब्जा होता है तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
Policy Regarding Encroachment : सख्त कार्रवाई की जाएगी
प्रदेश में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण का मामला गरमाने के बाद अब शासन स्तर पर ठोस कार्रवाई करने की तैयारी की जा रही है। मुख्य सचिव ने नैनीताल में अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की बैठक करते हुए कहा की 1 सप्ताह में नई नीति घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की क्षेत्र में जिम्मेदारी तय की जाएगी और लापरवाही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सेटेलाइट के माध्यम से सरकारी जमीनों पर नजर रखने रखी जाएगी और अगर सरकारी भूमि पर कब्जा हुआ तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये भी पढ़ें : केंद्र ने स्मार्ट सिटी को दिया झटका, परियोजना के बजट में की कटौती