Police Filed Lawsuit On Bobby : देहरादून पुलिस ने सड़क पर खुलेआम यातायात बाधित कर शराब पीने और वीडियो वायरल करने पर यूट्यूबर बॉबी कटारिया के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। इतना ही नहीं पुलिस ने पूछताछ के लिए बॉबी को नोटिस भी जारी किया है।
Police Filed Lawsuit On Bobby : सोशल मीडिया पर हुआ था वीडियो वायरल
बीते दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुई थी जिसमें एक व्यक्ति बीच सड़क पर कुर्सी-मेज लगाकर शराब पीते हुए नजर आ रहा है। इतना ही नहीं ये व्यक्ति बैकग्राउंड में आपत्तिजनक गाना भी बज रहा था। जिसके बाद डीजीपी ने इस मामले में एसएसपी दिलीप कुंवर को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। वहीं जांच में पता चला ये वीडियो हरियाणा निवासी यूट्यूबर बॉबी कटारिया का है और वीडियो किमाड़ी-मसूरी मार्ग की बताई जा रही है।
कैंट इंस्पेक्टर शंकर सिंह बिष्ट का कहना है कि बॉबी कटारिया 23 जुलाई को देहरादून आया था। वह अपने मित्र खंडेलवाल के साथ 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर घूमने गया था। इसके साथ ही बॉबी पर आरोप है कि उसने न सिर्फ शराब पी बल्कि उतावलेपन में मोटरसाइकिल भी दौड़ाई और दोनों ओर ट्रैफिक भी रोका गया था। जिसके बाद उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहता है और वह बॉडी बिल्डर के साथ ही एक प्रोटीन उत्पाद का ब्रांड एंबेसडर भी है।
ये भी पढ़ें : धूमधाम से मनाया जा रहा है रक्षा बंधन का त्योहार, भाईयों ने लिया बहनों की रक्षा का संकल्प