Pole Of Drainage System In Rishikesh : ऋषिकेश में एक बार फिर बारिश ने बदहाल ड्रेनेज सिस्टम की पोल खोलकर रख दी है।
आलम यह है कि हाईवे से लेकर शहर के अंदर सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। तो उधर ऋषिकेश नगर आयुक्त गिरिश चंद गुणवंत का कहना है कि उनके पास कोई जादू की छड़ी नहीं है जो सबकुछ जल्दी से ठीक करा देंगे।
Pole Of Drainage System In Rishikesh :
जलभराव ने बढ़ाई लोगों की परेशानी :
ऋषिकेश में बारिश से होने वाली जलभराव की स्थिति कोई आज की नहीं है यहां बारिश से आए दिन लोगों को जलभराव के बाद होने वाली परेशानियों से दो चार होना पड़ता है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला बीते दिन भी जहां बारिश से नेशनल हाईवे पर जलभराव हुआ तो वहीं शहर के अंदर मार्ग भी पानी से लबालब हो गए जिसके चलते तिलक रोड़ पर कुछ विदेशी पर्यटक भी फंस गए। वहीं इस बरसाती पानी से बचने के लिए एक विदेशी पर्यटक ने छलांग लगाई तो वह गिर गया जिसमें उसे चोटें भी आई।
Pole Of Drainage System In Rishikesh : उधर जब ऋषिकेश नगर आयुक्त गिरीश चंद गुणवंत से जलभराव को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि नगर निगम कुछ नहीं कर रहा है बताओ यार बरसात हुई है। हम नाले-वाले खोलने का काम कर रहे हैं इसमें वक्त लगेगा ही क्योंकि नाले एक दिन में तो नहीं खुल सकेंगे। लेकिन जब तक बरसात आएगी तब हमारे सारे नाले खुल जाएंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि ये समस्या पहली बार नहीं हुई है कि जादू की छड़ी घुमाई और एकदम से ठीक कर दूं।
ये भी पढ़ें : क्या इस वजह से अलग हो रहे है सोहेल और सीमा खान!