Pnb Bank Pandu Nagar Branch Fault : कानपुर से पीएनबी का गजब का कारनामा सामने आया है। जहां शहर के पांडु नगर की पंजाब नेशनल बैंक से बड़ी लापरवाही हुई है और लापरवाही इतनी बड़ी की शाखा में रखी हुई करेंसी चेस्ट में 42 लाख रुपए के नोट पानी में गल गई और किसी की नजर तक इन पैसों पर नहीं पड़ी।
Pnb Bank Pandu Nagar Branch Fault : निरीक्षण के बाद खुला मामला
बैंक को पैसा सुरक्षित करने के लिए सबसे सेफ जगह कहा जाता है लेकिन हद तो तब हो गई जब बैंक में ही पैसा पानी में बह गया। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर से आया है जहां पांडु नगर की PNB शाखा में 3 महीने पहले बैंक में तिजोरी में जगह नहीं होने पर नोटों को एक बक्से में रखा गया। लेकिन बक्से में बारिश का पानी चला गया और 42 लाख की करेंसी गल गई।
हैरानी की बात तो ये है कि किसी की नजर ढंग से इस बक्से पर नहीं पड़ी। वहीं RBI की टीम निरीक्षण करने पहुंची तब मामला उजागर हुआ और फिर जांच शुरू हुई और तब ये मामला ऊपर अधिकारियों तक जा भेजा। इसके बाद विजिलेंस जांच भी शुरू हुई। वहीं जांच रिपोर्ट आने के बाद च्पांडु नगर ब्रांच के 4 अधिकारियों को ससपेंड कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब नीति घोटाले पर एक्शन में ईडी, देशभर में 40 जगहों पर कर रही छापेमारी