PM Modi Put The Tiranga On The DP : मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट की डिस्प्ले पर तिरंगो की तस्वीर लगाई है। इस दौरान पीएम ने सभी लोगों से ऐसा करने का आग्रह भी किया है। पीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि आज दो अगस्त का दिन खास है कि जब हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहे है ऐसे में हमारा देश तिरंगे का सम्मान करने की सामूहिक मुहिम के तहत हर घर तिरंगा के लिए तैयार है।
PM Modi Put The Tiranga On The DP :
पीएम ने किया ट्वीट :
पीएम ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सोशल मीडिया पेज पर तिरंगा की डीपी लगाई है और वह आप से भी ऐसा करने का आग्रह करते है। पीएम ने तिरंगे का डिजाइन तैयार करने वाले पिंगली वेंकैया की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हमारा देश हमें तिरंगा देने के उनके प्रयासों के लिए हमेशा उनका ऋणी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि हमें अपने तिरंगे पर बहुत गर्व है और वह कामना करते है कि तिरंगे से ताकत एवं प्रेरणा लेते हुए हम राष्ट्र की प्रगति के लिए काम करते रहें।
PM Modi Put The Tiranga On The DP : बता दें कि रविवार को पीएम ने मन की बात कार्यक्रम में कहा था कि आजादी का अमृत महोत्वस जन आंदोलन में बदल रहा है। इस दौरान उन्होंने लोगों से दो से 15 अगस्त के बीच अपने सोशल मीडिया खातों पर प्रोफाइल तस्वीर के रूप में तिरंगा लगाने के लिए कहा था।
ये भी पढ़ें : बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ 5 अगस्त को सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस, सरकार को घेरने का बनाया प्लान