PM Commented On Congress : नागलैंड और मेघालय विधानसभा चुनाव 2023 को फतह करने के लिए बीजेपी एड़ी चोटी का जोर लगा रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागालैंड के दीमापुर में एक रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर प्रहार किया। पीएम मोदी का कहना है कि कांग्रेस नागालैंड को रिमोट से कंट्रोल करती थी।
PM Commented On Congress : परिवारवाद की राजनीति का आरोप
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पीएम मोदी आज नागालैंड और मेघालय के दौरे पर है। पीएम मोदी ने नागालैंड के दीमापुर में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी का कहना है कि आज से पहले दिल्ली में कांग्रेस नेताओं ने कभी नागालैंड की ओर नहीं देखा और ना ही कभी राज्य में स्थिरता को महत्व दिया। इतना ही नहीं उन्होंने कहा की कांग्रेस ने दिल्ली से दीमापुर तक परिवारवाद की राजनीति की है।
यह भी पढ़े : छत्तीसगढ़ में पिकअप और ट्रक की जोरदार भिड़ंत, हादसे में 11 लोगों की मौत