Pakodas Worth 20 Rupees : उत्तराखंड पुलिस को चाहे कितना मित्र पुलिस कहा जाए लेकिन कई पुलिसकर्मी ऐसे है जो इस मित्र पुलिस को धुमिल करने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे है। हद तो तब हो जाती है
जब मात्र कुछ पैसों के लिए पुलिसकर्मी इस हद तक चले जाते है कि अपनी वर्दी की भी लाज नहीं रखते। कुछ ऐसा ही हुआ किच्छा में जहां दो पुलिसकर्मियों ने एक कैंटिन से पकौड़ें खाए और जब कैंटिन संचालक ने पैसे मांगे तो पुलिसकर्मी ने उसकी पिटाई कर दी।
Pakodas Worth 20 Rupees :
आरोपी के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई :
कैंटिन संचालक का कहना है कि बुधवार शाम दो पुलिसकर्मी उनकी कैंटिन में आए और उससे 20 रूपए के पकौड़े बनवाने के लिए कहा। जैसे ही पकौड़े पैक हो गए तो दोनों पुलिसकर्मी बिना पैसे दिए वहां से जाने लगे जिसके बाद संचालक गुप्ता ने उन्हें रोककर उनसे पैसे मांगे। फिर क्या था पैसे का नाम सुनकर पुलिसकर्मियों का पारा चढ़ गया और उन्होंने संचालक को धमकाने के साथ उसके साथ मारपीट शुरू कर दी।
Pakodas Worth 20 Rupees :
पुलिसकर्मियों की इस हरकत को देख कैंटिन संचालक का बेटा उनकी वीडियो बनाने लगा तो इतने में कर्मियों ने उसका फोन छिन लिया। इतना ही नहीं मित्र पुलिस ने मोबाइल फोन के कवर में रखी 1200 रूपए भी गायब कर दिए। जिसके बाद रेलवे मास्टर और मौजूद लोगों ने पुलिसकर्मियों का विरोध किया लेकिन उन्होंने किसी की भी एक न सुनी।
Pakodas Worth 20 Rupees : जिसके बाद कैंटिन संचालक गुप्ता ने इसकी शिकायत कोतवाली में की लेकिन अभी तक उन आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई। उधर प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है।
ये भी पढ़ें : पैगंबर टिप्पणी विवाद पर साध्वी प्राची का बड़ा बयान, टी राजा की गिरफ्तारी को बताया गलत