Oyo Forgery In Haridwar : उत्तराखंड में इन दिनों यात्रा सीजन चल रही है। लाखों की संख्या में तीर्थयात्री देवभूमि का रूख कर रहे है। इनमें से कई श्रद्धालु ऐसे भी है जो ठेहरने के लिए पहले से ही ओयो के माध्यम से होटल में प्री बुकिंग करवा रहे है। लेकिन हद तो तब हो रही है जब बुकिंग कराने के बावजूद भी लोगों को होटल में कमरे नहीं मिल पा रहे है।
Oyo Forgery In Haridwar :
बिहार के यात्रियों से हुआ फर्जीवाड़ा :
धर्मनगरी हरिद्वार में एक होटल में बुकिंग के नाम पर फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है। यहां बिहार के कुछ लोग सोमवार रात वैष्णो देवी से यात्रा करने के बाद हरिद्वार पहुंचे थे। उन यात्रियों ने ओयो ऑनलाइन एप से ऋषिकुल स्थित होटल हिमगिरि रेजिडेंसी में चार कमरे बुक कराए थे लेकिन बुकिंग कंफर्म होने के बाद उन्होंने कुछ पैसा एडवांस भी ऑनलाइन जमा कराया। जब सोमवार रात करीब 11 बजे ये लोग होटल पहुंचे तब होटल के मैनेजर ने उन्हें उनकी बुकिंग इस होटल में न होने और बुकिंग फुल होने के चलते कमरा देने से इंकार कर दिया।
Oyo Forgery In Haridwar : इसके बाद मजबूरन यात्रियों को दूसरे होटल में कमरा लेना पड़ा। लेकिन मंगलवार दोपहर यात्रियों ने दोबारा होटल हिमगिरि रेजीडेंसी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। जिसके बाद होटल संचालकों ने न सिर्फ ओयो के दोनों मैनेजरों को होटल में बुलाकर जमकर फटकार लगाई बल्कि उन्होंने परेशान यात्रियों के पैसे भी वापस लौटाए।
ये भी पढ़ें : घटिया सड़क निर्माण को लेकर अधिकारियों पर भड़के विधायक, मौके पर PWD विभाग तलब