Open The Pol Of System In Chardham : यात्रा शुरू होते ही यात्रा व्यवस्था की पोल खुलती नजर आने लगी है। हार्ट अटैक आने पर कार्डिक एंबुलेंस में मौजूद उपकरणों की सहायता से मरीज को प्राथमिक उपचार दिया जा सकता है। एंबुलेंस वापस उत्तरकाशी भेजे जाने का अनुरोध किया था लेकिन निदेशालय ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
Open The Pol Of System In Chardham :
हृदयगति रूकने से मौत :
सरकार चारधाम तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा के प्रति गंभीर नहीं है। मार्च 2020 में कोरोना काल के दौरान उक्त कार्डिक एंबुलेंस को निदेशालय भेज दिया गया था। तब से यह एंबुलेंस दून मेडिकल कॉलेज में सेवाएं दे रही हैं। जबकि जनपद में इस समय नितांत आवश्यकता बनी हुई है।
Open The Pol Of System In Chardham : चारधाम यात्रा के मात्र तीन दिनों के भीतर यमुनोत्री मार्ग पर पांच तीर्थ यात्रियों की हृदयगति रूकने से मौत हो चुकी है। जनपद का स्वास्थ्य विभाग कार्डिक एंबुलेंस को वापस मंगाए जाने के लिए निदेशालय से गुहार भी लगा चुका है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यदि एंबुलेंस मिल जाती है तो इसे यमुनोत्री यात्रा मार्ग पर तैनात किया जाएगा।
ये भी पढ़ें : नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा सोंग नदी में बन रहे पुस्ते का निर्माण, ग्रामीणों ने उठाए सवाल