Old Pension Protest In Srinagar : पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर गढ़वाल के सात जिलों के कर्मी सड़कों पर उतर गए है। अक्रामक कर्मियों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जल्द पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सख्त चेतावनी दी है। प्रदर्शनकारी कर्मियों का कहना है कि अगर लोकसभा चुनाव से पहले सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली नहीं की तो सरकार को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा।
Old Pension Protest In Srinagar : नतीजा भुगतने को रहे तैयार
राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सात जिलों के लोगों ने पुरानी पेंशन बहाली को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी है। श्रीनगर में भारी संख्या में 7 जिलों के कार्यरत कार्मिकों और संगठन से जुड़े पदाकारियों ने प्रदर्शन करते हुए जन आक्रोश रैली निकाली। मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीपी सिंह का कहना है कि जिस तरह से पिछले कुछ समय से 5 राज्य ने पुरानी पेंशन को बहाल किया है उसी तर्ज पर प्रदेश सरकार को भी प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल करना चाहिए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि अगर सरकार लोकसभा चुनाव 2024 से पहले प्रदेश में पुरानी पेंशन को बहाल नहीं करती तो मोर्चा लोकसभा चुनाव में सरकार के खिलाफ अपना आक्रमक रुख अपनाएंगा। बता दें कि श्रीनगर में आयोजित रैली में रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी और उत्तरकाशी के कर्मचारियों ने सरकार पर तीखे प्रहार किए।
ये भी पढ़ें : आरोपी शरजील और आसिफ को कोर्ट ने किया बरी, पर नहीं मिली जेल से रिहाई