Nsui Clash In Dehradun : देहरादून में आज उस समय बवाल मच गया जब कांग्रेस के दो गुट आपस में भिड़ गए। कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के दो गुट आपस में भिड़ने से पुलिस को बीच बचाव में आना पड़ा।
Nsui Clash In Dehradun : पुलिस ने कराया मामला शांत
कांग्रेस मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के गुट आपस में भिड़ गए। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर मामला को शांत कराया। आपको बता दें कि बेरोजगार युवाओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस का सचिवालय घेराव का कार्यक्रम था। देहरादून में प्रदर्शन को लेकर पहुंचे एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज नीरज कुंदन का एक गुट ने विरोध शुरू कर दिया।
थोड़ी देर में मामला बढ़ गया है और एनएसयूआई के दो गुटों में मारपीट शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह हंगामा शांत कराया। दोनों गुट लड़ते लड़ते बीच सड़क जा पहुंचे जहां पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया। दोनों गुटो में हुई इस मारपीट ने कांग्रेस की फजीहत करा दी है।
ये भी पढ़ें : सीबीआई जांच की मांग को लेकर बीजेपी ने साधा कांग्रेस पर निशाना, युवाओं को भड़काने का लगाया आरोप