Notice To Chief Secretary : गैरसैंण में 4 दिन तक चले विधानसभा सत्र की कार्रवाई के दौरान विपक्ष ने न सिर्फ सरकार को अपने तीखे तेवर दिखाए बल्कि विपक्ष के सवालों पर कई मंत्री भी घिरते नजर आए। ऐसे में सत्र के चौथे दिन सदन की कार्रवाई के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी के आदेश पर मुख्य सचिव को प्रोटोकॉल मामले में नोटिस जारी किया गया है।
Notice To Chief Secretary : विधायकों में नाराजगी
विधानसभा सत्र के चौथे दिन पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह समेत चार विधानसभा सदस्य आईएएस अधिकारी आरके सुधांशु से मुलाकात करने गए। आरके सुधांशु मुख्य सचिव के कमरे में थे जिसके बाद कांग्रेस विधायक कमरे में गए तो आईएएस अधिकारी खड़े हो गए और कांग्रेस विधायकों से बात करने लगे। इस दौरान मुख्य सचिव अपने फोन पर ही लगे रहे। जिससे नाराज होकर कांग्रेस विधायकों ने मुख्य सचिव पर प्रोटोकॉल का पालन नहीं करने का आरोप लगाया।
Notice To Chief Secretary : इतना ही नहीं कांग्रेस विधायकों ने प्रोटोकॉल उल्लंघन का मामले सदन के अंदर उठाकर मामले की कार्रवाई करने की मांग की। वहीं मामले में विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव को कारण बताओ नोटिस जारी करने के आदेश दिए।
ये भी पढ़ें : वेस्ट कामेंग में भारतीय सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलटों का पता लगाने में जुटी टीम