Norwegian Erik Share Tungnath Video : उत्तराखंड की खूबसूरती सभी को अपनी और आकर्षित करती है यही वजह है कि हर साल हजारों की संख्या में लोग इस खूबसूरती का आनंद लेने के लिए यहां खीचें चले आते है। तो वहीं नॉर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम भारत और उत्तराखंड की सुंदरता और विविधता को देखकर मंत्रमुग्ध है।
Norwegian Erik Share Tungnath Video : एरिक सोलहेम ने खींचा ध्यान
नोर्वेजियन राजनयिक एरिक सोलहेम ने अपने ट्विटर पर उत्तराखंड में स्थित सबसे ऊंचे शिव मंदिर यानि तुंगनाथ मंदिर का वीडियो शेयर किया है। एरिक सोलहेम ने वीडियो को कैप्शन दिया अतुल्य भारत। उन्होंने कहा कि दुनिया का सबसे ऊंचा स्थित महादेव मंदिर 5000 साल पुराना माना जाता है। उन्होंने कहा कि वीडियो के 360 डिग्री दृश्य में दिखाई दे रहा है कि उत्तराखंड में स्थित तुंगनाथ मंदिर को बर्फ ने पूरी तरह से ढक लिया है।
बता दें कि एरिक सोलहेम द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को 720,000 से अधिक बार देखा गया है और इसे 50,000 से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।
ये भी पढ़ें : लूडो खेलते खेलते हो गया प्यार, बिहार से लड़की पहुंची प्रतापगढ़ और फिर हुआ ये