Nitish Kumar Big Announcement : सत्ताधारी जदयू में मचे सियासी बवाल के बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है। नीतीश कुमार का कहना है कि मरते दम तक वह बीजेपी के साथ नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें मर जाना कबूल है लेकिन बीजेपी के साथ जाना नहीं।
Nitish Kumar Big Announcement : बीजेपी को छोड़ा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए बड़ा दावा किया है। नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग अटल जी को मानने वाले लोग हैं ऐसे में हमने बीजेपी को छोड़ दिया था लेकिन वह जबरदस्ती ही पीछे पड़ कर साथ आए। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि वह 2020 में मुख्यमंत्री बनना नहीं चाहते थे और हम लोगों ने इन्हें कितनी इज्जत दी थी लेकिन इन्होंने जो भी किया वह सबने देखा। उन्होंने कहा कि चुनाव होने दीजिए जिसके बाद पता चल जाएगा की कितनी किसकी सीटें आती है।
बता दे कि नीतीश कुमार का बयान ऐसे समय पर आया है जब उनकी पार्टी के नेता उपेंद्र कुशवाहा लगातार उन पर निशाना साधते हुए कई बयान दे रहे हैं। अपने बयान में उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया था कि जदयू के बड़े नेता बीजेपी के संपर्क में है।
ये भी पढ़ें : पत्नी का चढ़ा पारा, पति के चेहरे पर डाला तेजाब