Nhai In Rudrapur : रुद्रपुर के राममनोहर लोहिया मार्केट में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एनएचएआई ने कार्रवाई शुरू हो गई। एनएचएआई के चार बुलडोजर अतिक्रमण कर बनाई गई दुकानों को ध्वस्त कर रहे हैं। वहीं विरोध के चलते भारी पुलिस फोर्स भी तैनात की गई है और तमाम बड़े नेताओं को नजरबंद किया गया है।
Nhai In Rudrapur : हिरासत में विधायक बेहड़ का बेटा
उधमसिंहनगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू हो गया है। एनएनएआई के चार बुलडोजर हाईवे 87 के किनारे राममनोहर मार्केट की दुकानों को ध्वस्त कर रहे हैं। पुलिस ने यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए रूट डायवर्ट किए हैं और डीडी चौक से इंदिरा चौक तक मार्ग को बैरिकेडिंग लगाकर बंद कर दिया गया है। वहीं विरोध को देखते हुए व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, किसान नेता को नजरबंद किया गया है जबकि पुलिस ने किच्छा विधायक के बेटे गौरव बेहड़ को हिरासत में लिया है।
Nhai In Rudrapur : बता दें कि एनएनएआई ने दुकानदारों को कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस थमाया लेकिन अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद प्रशासन रामनगर में होने वाली जी 20 की बैठक को लेकर सख्त हो गया है और अब अतिक्रमण हटाओ अभियान चला रहा है।
ये भी पढ़ें : कांग्रेस ने मुख्य सचिव पर लगाया प्रोटोकॉल के उल्लंघन का आरोप, कारण बताओ नोटिस जारी