Ncert Books Deleted Some Portion : एनसीईआरटी की नई किताबों को लेकर अब नया विवाद छिड़ गया है। विवाद इतिहास की पुस्तकों में हुए बदलाव को लेकर चल रहा है। एनसीईआरटी की किताबों में हुए इस बदलाव पर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधना शुरू कर दिया।
Ncert Books Deleted Some Portion : इतिहास की पुस्तक में बदलाव
एनसीईआरटी की किताबों से हटाए गए कुछ अंश को लेकर विपक्ष ने सरकार को जमकर घेरा है। विपक्ष ने जहां इसे शिक्षा के भगवाकरण से जोड़ा है तो वहीं सरकार ने इसका बचाव किया है जबकि एनसीईआरटी के निदेशक दिनेश प्रसाद सकलानी का कहना है कि समाज और राष्ट्र के प्रति हमारी जवाबदेही है इसलिए इस तरह के बदलाव कर हम छात्रों को तनाव मुक्त कर रहे हैं।
उन्होंने कहा की जितने भी बदलाव किए गए हैं यह सारे फैसले पिछले बार ही लिए गए थे और यह रेशनल लाइजेशन है इसे डिलीशन कहना उचित नहीं होगा। बता दे की एनसीईआरटी की किताबों से गांधी, आरएसएस से कुछ अंश हटाए गए हैं।
ये भी पढ़ें : बेटी के साथ हुई छेड़छाड़, इंसाफ ना मिलने पर पिता ने की आत्महत्या