Nainital: कुमाऊं विश्वविद्यालय का 20वां ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति का मिनट टू मिनट कार्यक्रम हुआ जा
नैनीताल: सोमवार को अपने दो दिवसीय नैनीताल दौरे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू हल्द्वानी के आर्मी हैलीपेड पर पहुंची। इस अवसर पर राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) गुरमीत सिंह, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत, आईजी कुमाऊं रिद्धिम अग्रवाल, डीएम नैनीताल ललित मोहन रयाल, एसएसपी मंजुनाथ टी.सी., तथा मेयर गजराज बिष्ट सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया।
राष्ट्रपति मुर्मू अपने प्रवास के दौरान राजभवन नैनीताल में ठहरेंगी, जहां आज रात वह राजभवन के 125 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगी।
मंगलवार को 4 नवंबर को आयोजित कुमाऊं विश्वविद्यालय के 20वें ऐतिहासिक दीक्षांत समारोह में भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति द्वारा 20 मेधावियों को स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा।
विश्विद्यालय की तरफ से समारोह की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गईं है। 4 नवंबर को पूर्वाह्न 8 बजकर 50 मिनट पर राजभवन के मुख्य द्वार का शिलान्यास समारोह में प्रतिभाग करने के बाद राष्ट्रपति नीम करौली बाबा आश्रम के लिए प्रस्थान करेगी और पूर्वाह्न 10 बजकर 5 मिनट से 10 बजकर 35 मिनट तक नीम करौली महाराज के दर्शन करेंगी। दर्शन के बाद पूर्वाह्न 11 बजकर 15 मिनट पर डीएसबी परिसर पहुंचेंगी।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 11 बजकर 25 मिनट से 12 बजकर 15 मिनट तक एएन सिंह हॉल में आयोजित 20 वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति करीब 50 मिनट तक उपस्थित रहेंगी।
राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात रहेंगे
राष्ट्रपति की सुरक्षा व्यवस्था में 1500 अधिकारी और कर्मचारी तैनात हैं और पुलिस बल में 31 राजपत्रित अधिकारी, 302 निरीक्षक एसआई, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल 938 व साथ ही 3 कंपनी और 2 प्लाटून पीएससी तैनात रहेंगे।
कुलसचिव डॉ. एमएस मंद्रवाल ने बताया कि अतिथि के रूप में राज्यपाल गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर धामी, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. धनसिंह रावत उपस्थित रहेंगे।











