Murder In Raipur : रायपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है जहां शादी के 1 दिन बाद ही दूल्हा दुल्हन का शव घर से मिला है। घटना के बाद से टिकरापारा इलाके में हड़कंप मच गया है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Murder In Raipur : दोनों के बीच हुआ विवाद
शादी के घर में चल रही खुशियां उस समय मातम में बदल गई जब शादी के 1 दिन बाद ही दूल्हा दुल्हन का शव मिला। बताया जा रहा है कि दोनों में बीच प्रेम प्रसंग था और परिवार की रजामंदी के बाद दोनों की शादी हो गई लेकिन रिस्पेशन वाले दिन दूल्हा दुल्हन का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। व्यक्ति ने शादी के अगले दिन यानी की रिस्पेशन वाले दिन अपनी नई नवेली दुल्हन का मर्डर कर दिया जिसके बाद आरोपी ने खुद भी चाकू मारकर अपनी जान ले ली।
वहीं पुरानी बस्ती सीएसपी राजेश चौधरी का कहना है कि नवविवाहित जोड़े का शव कमरे से बरामद हुआ है दोनों के शरीर पर चाकू के हमले के निशान मिले है और पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम में भेजकर मामले की जांच में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : गणेश जोशी के विवादित बयान से कांग्रेसियों में उबाल, मानसिक संतुलन खोने का लगाया आरोप