Mumbai Murder Case : मुंबई में पुलिस ने एक सिक्योरिटी गार्ड को हिरासत में लिया । आरोप ये है कि गार्ड ने एक महिला की हत्या कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया । गार्ड का कहना है कि महिला उसपर बार — बार शादी का दबाव डाल रही थी जिससे परेशान होकर उसने चुन्नी से गला घोटकर उसको मौत के घाट उतार दिया।
Mumbai Murder Case : नवीं मुंबई से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक गार्ड ने एक शादीशुदा महिला की बेहरमी से गला घोंट कर हत्या कर दी। आरोपी गार्ड का कहना है कि वो दोनों एक — दूसरे के साथ प्रेम संबंध में थे । महिला के बार—बार ज़ोर देने के कारण उसने गुस्से में महिला का गला घोट कर मार डाला । बता दें कि आरोपी का नाम राजकुमार बाबूराम पाल है।
Mumbai Murder Case : कई दिन से गुमशुदा थी महिला
आपको बता दें कि 12 फरवरी के दिन पुलिस को एक अज्ञात महिला का शव झाड़ियों से बरामद हुआ । जिसकी सूचना उन्होनें सभी पुलिस स्टेशनों में दी । नवी मुंबई पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि ट्रॉम्बे पुलिस स्टेशन में एक महिला के गुमशुदा होने की रिपोर्ट लिखाई गई है। जांच के दौरान पता चला कि महिला की उम्र 35 — 40 साल के बीच की थी। इसके बाद वैरिफिकेशन में पता चला कि वो शव उसी महिला का है।
Mumbai Murder Case : आरोपी ने खुद कुबुला जुर्म
पुलिस ने लापता महिला के पति से संपर्क किया । पति ने बताया कि महिला क्लीनर के तौर पर काम करती थी और कुछ दिन से लापता थी । उसके बाद पुलिस ने महिला का फोन बरामद किया तब पता चला कि महिला का संबंध किसी राजकुमार नाम के आदमी से था। इन्वैसटिगेशन के दौरान पुलिस उस सिक्योरिटी गार्ड तक पहुँची जहां उसने अपना जुर्म कुबूल किया और बताया कि महिला उसे शादी के लिए फोर्स कर रह थी और उसके मना करने के बावजूद भी नहीं मानी, फिर उसने परेशान होकर उसे बाहर मिलने के लिए बुलाया और मौका देखकर ओढ़नी से उसका गला घोंटा और सबूतों को मिटाने के लिए शव को हाउसिंग सोसाइटी के पास झाड़ियोंं में फेंक दिया ।
यह भी पढ़ें : मंदिर को भगवा रंग से सजाने के विवाद पर केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, प्रशासन से कही ये बात