Meeting Of Congress Leader : उत्तराखंड में कांग्रेस की अंर्तकलह की खबरों के बीच उस समय बड़ा घटनाक्रम हुआ जब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रीतम सिंह से मुलाकात की। दोनों के बीच हुई करीब एक घंटे की मुलाकात में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा होने के साथ ही आगामी चुनाव की रणनीति को लेकर बात हुई।
Meeting Of Congress Leader : पार्टी एकजुटता का दिया संदेश
प्रदेश की राजनीति में हरीश रावत और प्रीतम सिंह की अंर्तकलह किसी से छिपी हुई नहीं है। जहां कांग्रेस के इन दोनों दिग्गज नेताओं की अपने अपने मंडल में खास पकड़ है तो वहीं दोनों के बीच अंर्तकलह खुलकर देखने को भी मिली है। ऐसे में आज हुई हरीश रावत और प्रीतम सिंह की मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है।
Meeting Of Congress Leader : बता दें की आज पूर्व सीएम हरीश रावत ने प्रीतम सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के बाद हरीश रावत ने प्रीतम सिंह को अपना भाई बताते हुए पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को नकारा। हरीश रावत का कहना है कि पार्टी एकजुट है और आने वाले दिनों में विपक्ष मजबूत होकर सरकार को घेरने का काम करेगा।
ये भी पढ़ें : नहीं थम रहा भर्ती परीक्षाओं पर विवाद, बेरोजगार युवाओं ने किया सरकार के खिलाफ प्रदर्शन