Martyr Major Bhupendra Kandari : उत्तराखण्ड के लाल अमर शहीद मेजर भूपेन्द्र कण्डारी की आज पुण्यतिथि है। इस मौके पर सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे और कहा कि शहीद मेजर भूपेन्द्र कण्डारी के नाम से स्मृति द्वार बनाया जायेगा।
Martyr Major Bhupendra Kandari :
शहीदों को सम्मान :
श्रद्धांजली अर्पित करते हुए मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य वीरों और देशभक्तों की भूमि है। प्रथम विश्वयुद्ध से लेकर आज तक राज्य के हजारों सैनिक भारत माता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे चुके हैं। राज्य के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ कि राज्य के समस्त 1734 शहीदों को सामाजिक सम्मान दिलाने और उनका आर्शिवाद प्राप्त करने के लिए इन शहीदों आंगन से पवित्र माटी एकत्रित कर सैन्यधाम में लाई गई।
Martyr Major Bhupendra Kandari : उन्होंने कहा कि देश के पहले सीडीएस स्व0 विपिन रावत के नाम पर सैन्यधाम का मुख्य प्रवेश द्वार बनाया जा रहा है साथ ही स्थानीय लोगों से आग्रह किया कि शहीदों की याद को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाए। बता दें कि शहीद मेजर कण्डारी राजपूताना राईफल्स में थे और साल 2003 में राजौरी में आंतवादियों से एक मुठभेड़ के दौरान शहीद हुए थे। शहीद को भारत सरकार द्वारा मरणोपरंत सेना मेडल से सम्मानित किया गया है।
ये भी पढ़ें : पलायन को लेकर आयोग की रिपोर्ट से हुए बड़ेे खुलासे