Love Jihad Imposed Section : उत्तरकाशी के पुरोला में लव जिहाद के खिलाफ 15 जून को होने वाली महापंचायत को लेकर पुलिस ने सख्त रुख अपना लिया है। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुवादी संगठनों के महापंचायत के ऐलान के बाद जिला प्रशासन ने पुरोला नगर क्षेत्र में आज से 19 जून तक धारा 144 लागू कर दी है।
Love Jihad Imposed Section : कानून व्यवस्था बढ़ाई
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल जैसे हिंदुवादी संगठनों के महांचपंचायत के ऐलान के बाद पुरोला में आज से 19 जून तक धारा 144 लागू हो गई है। एसडीएम पुरोला देवानंद शर्मा का कहना है कि धारा 144 का सख्ती से होगा पालन।
उन्होंने कहा कि स्थानीय प्रशासन ने मंगलवार को साफ कह दिया था कि ऐसी किसी गतिविधि की इजाजत कतई नहीं दी जाएगी और आवश्यकता पड़ी तो धारा 144 भी लगाई जा सकती है। जिसके बाद क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।
ये भी पढ़ेें : उग्रवादियों ने चर्च में की फायरिंग, 9 लोगों की मौत