Loudspeakers In Religious Places : पौड़ी के धार्मिक स्थलों में नियमविरूद्ध प्रयोग किए जा रहे लाऊडस्पीकर व ध्वनि यंत्रों को धार्मिक स्थलों से तत्काल हटाने पर अब पुलिस प्रशासन ने अब अपना सख़्त रूख ऐतियार कर लिया है।
पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थलों के धर्मगुरू व धार्मिक प्रबंधकों के साथ बैठक उन्हें हिदायत दी है कि नियमविरूद्ध और तय मानकों का उलंघन करते धार्मिक स्थलों पर लगे लाऊडस्पीकर व ध्वनि यंत्रों को स्वंय ही धार्मिक स्थलों के प्रबंधक व धर्मगुरू निकलवा लें अन्यथा ऐसा न करने पर कानूनी कार्यवाही को भी तैयार रहें।
Loudspeakers In Religious Places :
एक्शन में पुलिस प्रशासन :
उच्च न्यायालय नैनीताल वायु प्रदुषण फैला रहे ध्वनि यंत्रो व लाऊडस्पीकर के प्रति गंभीर है। ऐसे में उच्च न्यायालय से मिले दिशा निर्देशों के बाद पुलिस प्रशासन ने धार्मिक स्थलों पर नियमविरूद्ध प्रयोग किए जा रहे लाऊडस्पीकर व ध्वनि यंत्रों को धार्मिक स्थालों से हटाने के लिए अपना अभियान शुरू कर दिया है। फिलहाल धार्मिक स्थलों के धर्मगुरू और प्रबंधकों के साथ बैठक कर उन्हें सख़्त हिदायत दे दी गई है कि निर्धारित परिवेसी वायु गुणवत्ता मानको का ख्याल रखें जिससे पर्यावरण पर इसका असर न पड़े।
Loudspeakers In Religious Places : थाना कोतवाल पौड़ी का कहना है कि नियमविरूद्ध लगे लाऊडस्पीकर व ध्वनि यंत्रों से ध्वनि प्रदुषण फैल रहा है जिससे पर्यावरण को खासा नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे में ध्वनि प्रदुषण को रोकने के लिए पुलिस सख़्ती से उन्हें मिले दिशा निर्देशों का पालन करवा रही है।
ये भी पढ़ें : हाई कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन हुआ सख़्त, अतिक्रमण पर चला बुलडोजर