Loan Scheme Fraud : उत्तराखंड में जहां एक ओर सहकारी बैंक में हुआ भर्ती फर्जीवाड़ा चर्चाओं में है तो वहीं हरिद्वार जिले में सहकारी समितियों में किसानों के लिए लागू की गई ऋण योजना में भी अधिकारी और कर्मचारी जमकर गोलमाल कर रहे है।
Loan Scheme Fraud : क्या है ऋण योजना
किसानों को रोजगार से जोड़ने के लिए सहकारी समितियों के माध्यम से एक लाख रूपए का बिना ब्याज ऋण देने की योजना राज्य सरकार ने शुरू की थी। लक्सर के झींवरहेड़ी निवासी विनय सैनी ने गांव की सहकारी समिति से इस योजना के तहत लाभान्वित किसानों के नाम की सूचना मांगी थी। सूचना में कहा गया कि समिति ने कुल 15 किसानों को 15 लाख रूपए का ऋण बांटा गया है। लाभार्थियों की सूची देखने के बाद विनय सैनी ने सरकारी पैसे की बंदरबांट करने का आरोप लगाते हुए हरिद्वार के एआर को शिकायती पत्र भेजा है। नियम के अनुसार बोर्ड के संचालक मंडल में शामिल लोगों को इस ऋण योजना का लाभ नहीं दिया जा सकता। इसके बावजूद समिति के सभापति व कई सदस्यों को इसी मद से ऋण दे दिया गया है।
Loan Scheme Fraud : कर्मचारियों पर लगे आरोप
आरोप है कि बाकी की तरह लाभार्थी व संचालक मंडल के सदस्यों के परिवार के ही लोग हैं। एक तो बैंक कर्मचारी की पत्नी है। जानकारी के अनुसार बैंक कर्मचारी की पत्नी के नाम जमीन तक नहीं है शिकायतकर्ता ने मामले की जांच कराकर समिति की बोर्ड भंग व ऐसे कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग एआर से की है। शिकायतकर्ता की मानें तो हरिद्वार जिले की सभी समितियों पर इस तरह की बंदरबांट करने की बू नजर आ रही है। शिकायतकर्ता का कहना है कि ऐसी तमाम समितियों पर जहां अपने परिचित वह नामित सदस्यों के नाम छोटे किसानों के नाम का लोन लेकर बंदरबांट की गई है उनके खिलाफ सरकार कड़ी कार्रवाई करें।
Loan Scheme Fraud
किसानों ने लगाया बंदरबांट का आरोप
वहीं समिति से जुड़े किसानों का कहना है कि समिति पर कर्मचारी व बोर्ड में नामित सदस्यों ने अपने व अपने परिचितों के नाम इस लोन को वाटर बंदरबांट की है छोटे किसानों को इस लोन का लाभ नहीं मिल सका। उधर समिति के एमडी सुरेश कुमार ने कहा कि सभापति पर सदस्यों को योजना का लाभ देने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि जिन लोगों ने निर्धारित अवधि के भीतर इस योजना के लोन लेने के लिए आवेदन किया था उन्हीं को लोन दिया गया है।
Loan Scheme Fraud
ये भी पढ़ें : भाजपा प्रवक्ता के मोक्ष प्राप्ति वाले बयान पर कांग्रेस का हमला, दें डाली हज यात्रा जाने की सलाह