Lata Mangeshkar Death Anniversary : बॉलीवुड से लेकर तकरीबन 36 अलग भाषाओं को अपनी आवाज़ से सजाने वाली लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर आज भले ही हमारे बीच ना हों लेकिन उनकी मीठी आवाज़ और उनके गाये गीत आज भी कानों में अपने आप ही गुंजने लगते हैं और आज इन्हीं लेजेंडरी सिंगर लता मंगेशकर की पहली पुण्यतिथि है यही वजह है कि एक बार फिर उनकी आवाज़ और उनका सरल व्यक्तित्व याद कर उनके फैंस की आॅंखें एक बार फिर नम है।
जी हां आज ही यानी 6 फरवरी का ही वो दिन था जब लता दीदी हमेशा के लिए इस दुनिया से रूखसत हो गईं थी। 92 साल की उम्र में उन्होंने 36 भाषाओं में 50 हजार से ज्यादा गीतों को अपनी आवाज़ से सजाया। लेकिन क्या आप जानते हैं की सौम्य और सरल दिखने वाली लता को एक बार फिसी ने धीमा ज़हर देकर मारने की कोशिश की थी।
Lata Mangeshkar Death Anniversary : तबीयत हो गई थी ख़राब
बॉलीवुड की लेजेन्ड्री सिंगर लता मंगेश्कर की आज पहली पुण्यतिथि है। ऐसे में उनकी आवाज़ को चाहने वाले फैन्स की उन्हें याद कर एक बार फिर आॅंखे नम हैं। उन्हीं की याद में आज आपको उनकी जिन्दगी से जुड़े एक ऐसे किस्से के बारे में बताते हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते होंगे। जी हां अपनी आवाज़ के साथ ही अपने सरल व्यक्तित्व से सभी का मन मोहने वाली लता जी को एक बार किसी ने जब वजह 33 वर्ष की थी तब धीमा ज़हर देकर जान से मारने की कोशिश की थी जिसकी वजह से उनकी काफी तबीयत ख़राब हो गई थी।
Lata Mangeshkar Death Anniversary : Slow Poision से आवाज़ जाने की उठी थी अफवाह
ऐसा कहा जाता है कि इसकी वजह से उनकी आवाज़ तक चली गई थी लेकिन उन्होंने बाद में एक इंटरव्यूह में इस बात का जिक्र करते हुए इस बात का खंडन किया था की धीमे ज़हर की वजह से उनकी आवाज़ नहीं गई थी बल्कि बाद में उन्होंने हेमंत कुमार का गाना कहीं दीप जल कहीं दिल गाया था।
Lata Mangeshkar Death Anniversary : कहा जाता है कि उस समय लता जी की तबीयत पूरी तरीके से ठीक नहीं हुई थी लेकिन लता की मॉं से इजाजत लेकर हेमंत कुमार ने लता जी से अपना गीत गवाया था और उनकी मॉं को ये कहा था की अगर गाने के बीच उनको किसी बात की दिक्कत होती है तो वह खुद उन्हें घर छोड़ने आएंगे लेकिन लता ने बिना किसी दिक्कत के इस गाने की रिकॉडिंग पूरी की और ऐसे हमें लता जी की आवाज़ से सजा ये गीत सुनने को मिला।
ये भी पढ़ें : व्यक्ति को एनी डेस्क एप डाउनलोड करना पड़ा भारी, लाखों का अकाउंट हुआ खाली