Landslide In Uttarakhand : उत्तराखंड में मौसम का कहर जारी है जहां भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में तबाही मची हुई है। तो वहीं मूसलाधार बारिश से लोगों के घर में मलवा भी घुस गया है और कई सड़कें बंद हो गई हैं। जिससे कई वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं।
Landslide In Uttarakhand : भारी भूस्खलन :
भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग में कई जगह भूस्खलन हुआ और कर्णप्रयाग-रानीखेत रोड पर भारी भूस्खलन हुआ। जिस कारण घरों में मलबा घुस गया साथ ही तीन कारें मलबे में दब गई। वहीं सिमली पुल पर रास्ते बंद होने के कारण दोनों तरफ कई वाहन फंसे हुए हैं। उधर बदरीनाथ हाईवे पर लंगा आशु के पास भूस्खलन होने से सर के मलबे में तब्दील हो गई। हालांकि प्रशासन द्वारा मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है।
Landslide In Uttarakhand : कर्णप्रयाग में कई सड़कों पर मलबा आने से लोगों का जीवन अस्तव्यस्त हो गया है। इसके अलावा गंगोत्री हाईवे पर भी सक्की नाले पर उफान आने से पांच जगह रास्ते बंद हो गए हैं। जिससे तीर्थ यात्रियों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है।
ये भी पढ़ें : हरिद्वार में दिनदहाड़े चली गोलियां, आपस में भिड़े दो युवा बीजेपी नेता