Kedarnath Yatra Started Slowing : बरसात शुरू होने से केदारनाथ यात्रा की रफ्तार धीमी पड़ने लगी है। बारिश के चलते यात्रा से अभी तक 2500 घोड़ा-खच्चर को वापस लौटा दिया गया है जबकि यात्रा के लिए 4200 घोड़ा-खच्चरों का संचालन किया जा रहा है। केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के बाद से घोड़ा-खच्चर से 3 लाख 16 हजार 450 श्रद्धालु पहुंचे।
Kedarnath Yatra Started Slowing : 90 घोड़ा खच्चरों की मौत
25 अप्रैल से शुरू हुई केदारनाथ यात्रा में अब तक लाखों श्रद्धालुओं ने बाबा केदारनाथ के दर्शन कर लिए है। लेकिन बरसात शुरू होने के साथ केदारनाथ धाम यात्रा धीमी पड़ने लगी है। यात्रा से अभी तक 2500 घोड़ा-खच्चर को वापस लौट चुके है।
बता दें कि इस बार केदारनाथ धाम यात्रा के लिए घोड़ा-खच्चरों की संख्या बढ़ाकर 6000 की गई थी लेकिन अब बरसात के चलते 2500 घोड़ा-खच्चर को वापस लौटाया गया है जबकि 4200 घोड़ा-खच्चरों का संचालन हो रहा है। केदारनाथ यात्रा में अभी तक 90 घोड़ा-खच्चरों की मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें : सीबीआई नोटिस पर सरकार पर भड़की कांग्रेस, साजिश रच रही भाजपा