Katha Pir Baba Fair : लक्सर के काठा पीर के मेले में चल रहे मैजिक शो में बार बालाओं द्वारा अश्लील ओर फूहड़ डांस किया गया। जिसका वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने ठेकेदार के खिलाफ एक्शन लेने तैयारी कर ली हैं।
Katha Pir Baba Fair :
मेले की आड़ में फूहड़ डांस :
बताया जा रहा है कि पथरी जंगल के काठा पीर मेला तहसील प्रशासन की देखरेख में चलता है लेकिन मेले की आड़ में फूहड़ डांस किया जा रहा है। हालाकिं एसडीएम ने मेले के ठेके के दौरान अश्लील डांस और किसी भी तरह के सट्टे पर पाबंदी लगाई थी और ऐसी गतिविधियों होने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात भी कही गई थी। लेकिन इसके बावजूद मेले में जादूगर के नाम पर बालाओं का अश्लील डांस चल रहा है। वहीं मामला लक्सर एसडीएम गोपाल राम बिनवाल के पास पहुंचने पर वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया गया है।
Katha Pir Baba Fair : वहीं इस पर एसडीएम का कहना हैं कि मामले की जाँच कराई जा रही है। जाँच में शिकायत सही पाए जाने पर सम्बंधित ठेकेदार के खिलाफ कारवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें : अग्निपथ के विरोध पर राकेश टिकैत का बयान, कहा – होगा बड़ा आंदोलन